Friday, August 24, 2018

विष्णु पुराण अनुसार निषेध कार्य


महालक्ष्मी के स्वामी भगवान श्री हरि के ग्रंथ विष्णु पुराण में कई ऐसे रहस्य बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। इस पुराण में सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के लिए कुछ सामान्य बातें बताई गई हैं। सामान्यत: इन सभी बातों का ध्यान काफी कम लोग रख पाते हैं, और इसी वजह से उन्हें लक्ष्मी की पूर्ण कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।
 

कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती हैं कि बाथरूम में किया जाना वाला काम (मल-मूत्र त्याग करना) विशेष रूप से पुरुषों को किसी खुले स्थान पर करना पड़ता है। यहां जानिए कि किन स्थानों पर मल-मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए और पूरी तरह नग्न होकर कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए.. – 

--->  विष्णु पुराण के अनुसार किसी वृक्ष की छाया पर, किसी गाय के सामने मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए।
--->  सूर्य, अग्नि, गुरु के सामने मल-मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए।
--->  वृक्ष, गाय, सूर्य, अग्नि और गुरु सभी पूज्य और पवित्र माने गए हैं, अत: इनके सामने मल-मूत्र का त्याग करने पर दोष लगता है।
--->  किसी श्मशान में या कब्रिस्तान में तो भूलकर भी मल-मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए। इन स्थानों नकारात्मक ऊर्जा अधिक बलशाली रहती है। अत: यहां मूत्र त्याग करने पर ये शक्तियां हावी हो सकती हैं।
--->  जिस खेत में जुताई का काम हो गया गया हो उसमें भी मल-मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए। 

--->  किसी गौशाला में, बीच रास्ते पर, नदी में, किसी तीर्थ स्थान पर भी मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए।

* विष्णु पुराण में बताया गया है कि चतुर्दशी, अष्टमी, अमावस्या, पूर्णिमा और सूर्य संक्राति की तिथियों पर शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए और मांस का भोग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इन तिथियों पर विशेष रूप से स्त्री संग भी नहीं करना चाहिए। जो पुरुष इन निषेध तिथियों पर ये तीन काम करते हैं उनके धन और स्वास्थ्य की हानि होती है। ऐसे लोग मृत्यु के बाद विष्ठा और मूत्र से भरे नर्क में जाते हैं।

आकर्षण व व्यक्तित्व बढ़ाने के ४ उपाय


1. सबसे पहला उपाय यह है कि आप सफेद आंकड़े (अकवन) को छाया में सुखा लें। इसके बाद उसे कपिला गाय यानी सफेद गाय के दूध में मिलाकर उसे पीस लें फिर उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने वाले व्यक्ति का समाज में वर्चस्व स्थापित हो जाता है। 

2.  साथ ही यदि आप घर, समाज या ऑफिस जैसी जगहों पर लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं तो बिल्वपत्र तथा बिजौरा नींबू को बकरी के दूध में मिलाकर उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने पर आपका आकर्षण बढ़ेगा और आप हर जगह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहेंगे। 

3. दुर्वा घास के चमत्कार से तो आप पहले से ही वाकिफ होंगे। शास्त्रों में भी इसके चमत्कार का वर्णन किया गया है। कई प्रकार के उपायों में इसका प्रयोग किया गया है। यदि कोई व्यक्ति सफेद गाय के दूध के साथ सफेद सफेद दुर्वा घास का लेप बनाकर उसका तिलक लगाए तो वह किसी भी काम में असफल नहीं होता है।

4. अपामार्ग के बीज को बकरी के दूध में मिलाकर उसे पीसकर उसका लेप बनाकर लगाएं। इस लेप को लगाने वाले व्यक्ति का समाज में आकर्षण काफी बढ़ जाता है। उसका कहा सभी लोग मानते हैं।

Thursday, June 21, 2018

घोड़े की नाल द्वारा लाभकारी उपाय

:::::::....  घोड़े की नाल द्वारा लाभकारी उपाय .....::::::::

दीपावली से पहले एक ऐसी घोड़े की नाल लेकर आएं जो कि कहीं से टूटी हुई न हो, कहीं से खंडित न हो। घेाड़े की नाल आसानी से बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों से या घोड़ा गाड़ी वालों से प्राप्त की जा सकती है। जब नाल मिल जाए तो इसे घर लें आएं। इसके बाद घर आकर एक कटोरी में सरसो का तेल लें और नाल को सरसो के तेल में डूबोकर रख दें। नाल को इसी प्रकार दीपावली तक रखे रहने दें। दीपावली के दिन सरसो के तेल से नाल को निकाल लें। इसके बाद एक कटोरी में कच्चा दूध और गंगाजल लें। अब इस कटोरी में नाल को डूबोकर रखें। नाल दीपावली की रात 12 बजे तक रखे रहने दें। इस दौरान घर में महालक्ष्मी के पूजन के लिए उचित तैयारियां कर लें, पूजन सामग्री आदि व्यस्थित ढंग से सजा लें। रात्रि के समय शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का पूजन करें। दीपावली की रात 12 बजे दूध और गंगाजल से उस नाल को निकाल लें। इसके तुरंत बाद इस नाल को घर के मुख्य द्वार पर इस प्रकार कील से ठोककर लगा दें कि नाल का मुंह नीचे की ओर रहे। कुछ ही दिनों में इस उपाय का सकारात्मक असर दिखाई देगा। महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी। परिवार के सदस्यों को कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।
यह एक तांत्रिक उपाय है। इसे आस्था और विश्वास के साथ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि यह बात किसी को बताए नहीं कि आप यह उपाय कर रहे हैं। मन में शंका या संदेह होने पर उपाय निष्फल भी हो सकता है।


कुछ अन्य उपाय :-
 - जो लोग धन का संचय बढ़ाना चाहते हैं उन्हें तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। इसके प्रभाव से धन का संचय बढ़ता है।
- किसी भी माह के पहले गुरुवार के लिए यह उपाय करें। उपाय के अनुसार गुरुवार के दिन 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 3 पीली कौडिय़ां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले कपड़ें में बांधें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। धन लाभ होने लगेगा।


हनुमान जी का अचूक उपाय :-
 यदि धन संबंधियों परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो किसी भी श्रेष्ठ मुहूर्त में हनुमानजी का यह उपाय करें।
उपाय के अनुसार किसी पीपल के वृक्ष एक पत्ता तोड़ें। उस पत्ते पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम का लिखें। इसके बाद पत्ते पर मिठाई रखें और यह हनुमानजी को अर्पित करें। इस उपाय से भी धन लाभ होता है।


इन बातों का भी ध्यान रखें...
 एक बात का विशेष ध्यान रखें कि माह की हर अमावस्या पर पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जानी चाहिए। साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें। इससे घर का वातावरण पवित्र और बरकत देने वाला बना रहेगा।
- सप्ताह में एक बार किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामना दान करें। इस उपाय से देवी लक्ष्मी तुरंत ही प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियों को दूर करती हैं। ध्यान रखें यह उपाय नियमित रूप से हर सप्ताह करना चाहिए।

Saturday, May 19, 2018

मन व घर में शान्ति के लिए


यदि आप अपने मन व घर में शान्ति चाहते हैं तथा घर से दरिद्रता हटाना चाहते हैं तो उसके के लिए ,शुक्ल पक्ष के दुसरे शनिवार से 45 दिन लगातार अपने पूरे  घर पर सेंधा नमक ( व्रत में प्रयोग किया जाने वाला नमक   ) से पोंछा लगाएं और घर की मुख्य चौखट पर गाय के उपले से बने दीये को शुद्ध घी अथवा सरसों के तेल से प्रज्वलित करें | ऐसा करने से अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा |

Monday, May 14, 2018

7 चमत्कारी उपाय

 >  दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं ये 7 चमत्कारी उपाय   <

1- नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलती है।

2- गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें। यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें। इससे बहुत लाभ होगा।

3- धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें। इन दिनों में किया गया धन संबंधी कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं। पैसा कहीं रुकता नहीं है और बढ़कर प्राप्त होता है।

4- काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें। इससे आपकी आमदनी दिनोंदिन बढ़ती जाएगी।

5- रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ लाकर घर में रखें। ( चांदी की डिब्बी में रखें तो और भी शुभ रहेगा )।


6- बरगद(बड़) के पत्ते को गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें। यह ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न पड़े, तो बहुत ही जल्द आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी।

7- घर के मुख्य द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगाएं कि उनका मुख घर के अंदर की ओर रहे। उस पर सुबह दूर्वा अवश्य अर्पित करें।

Saturday, May 12, 2018

अनुभूत टोटके

                     :::::::::..... अनुभूत टोटके ......:::::::::::

सत्यता :
भारत में टोटकों का प्रचलन प्राचीन काल से ही मान्य रहा है,शिक्षा का होना और नही होना दोनो ही इन टोटकों के कभी आडे नही आये। वर्तमान में शिक्षा के चलते लोग अपने अपने अनुसार अपने अपने व्यक्तिगत विचार बताते है,कोई कहता है,कि पुराने दकियानूसी विचार है,कोई कहता है कि कोरी कल्पना है,कोई कहता है कि सब कुछ भगवान भरोसे हो रहा है,लेकिन जो लोग आम को खाकर खटाई से बैर करते है,उनके विचारों पर हंसी तो आती है,लेकिन तरस भी आता है कि आज मद के अन्दर वे अपने को ही भूल रहे है,अपने को पहिचान नही रहे है,उन्हे उन्ही लोगों का साथ अच्छा केवल इसलिये लगता है कि वे उनके द्वारा समाप्त किये जायेगे। लगभग तीन हजार साल से अधिक समय के साक्ष्य तो सभी के सामने है,इससे भी अधिक समय से यह मानव सभ्यता का विकास लगातार चालू है,प्राचीन गणनाओं के आधार पर जो सूत्र बना दिये गये थे उन्ही के अनुसार आज का मनुष्य अपने अपने क्षेत्र मे विकास कर रहा है,कोई नही चीज बनाकर उसे विश्व के सामने किया होता तो माना भी जा सकता था।


अनुभूत टोटके :
प्रकृति के अनुसार कोई व्यक्ति जब अपने ही कर्मों के अनुसार दुख उठाता है और जब वह अपने किये की सजा पा लेता है तो मनुष्य ही उस व्यक्ति के दुखों को दूर करने का उपाय करता है। भौतिक कारणों के अनुसार व्यक्ति को बीमारी का इलाज करवाने के लिये अस्पताल में जाना पडता है,अगर व्यक्ति को दुख और उठाना है तो अस्पताल का डाक्टर नही मिलता है,मिलता भी है तो बीमारी को किसी तरह से नही पहिचान पाता है और बुखार की जगह पर अन्य किसी रोग की दवा करने लगता है,परिणाम में वह व्यक्ति जो दुख झेल रहा था,अन्य प्रकार की दवा खाने और उसके रियेक्सन करने के कारण नया दुख झेलने लगता है,तो वजाय दुख दूर होने और दुख मिलने लगते है। पुराने जमाने में कोई बडे डाक्टर अस्पताल नही थे,पुरुखों के पास केवल अनुभूत उपाय थे,जिनके द्वारा वे रोग को तुरत दूर कर देते थे,जैसे किसी सुनसान स्थान या पेड के पास जाने पर वहां पर लगी बर्र या ततैया के झुंड के द्वारा आक्रमण करने पर व्यक्ति सहन शील होता है और विष को झेलने की हिम्मत होती है तो वह बच जाता है,अन्यथा जहरीला डंक व्यक्ति के प्राण ही लेलेता है,लेकिन इसी समय एक टोटका काम आता है,कि दाहिने हाथ के अंगूठे में अगर ततैया ने डंक मार दिया है तो फ़ौरन बायें हाथ के अंगूठे को पानी से धो डालिये,विष का पता ही नही चलेगा कि ततैया या बर्र ने काटा भी है या नहीं,इसी बात के लिये जब तक डाक्टर के पास जाते,बर्र या ततैया के डंक को निकलवाते विष रोधी इन्जेक्सन लगवाते,तो विष का दुख तो दूर हो जाता,लेकिन उस इन्जेक्सन का कुप्रभाव दिमाग की नशों को प्रभाव हीन भी कर सकता था।


पढाई में याददास्त बढाने का टोटका :
याददास्त कोई हौवा नही है,कि याद होता नही है,और याद होता नही है तो पढाई बेकार हो जाती है,परीक्षा में परिणाम नकारात्मक आता है,और दिमाग का एक कौना मानने लगता है कि यह पढाई बेकार है,इसे छोड कर कोई जीवन यापन का काम कर लेना चाहिये,और इस बेकार के झमेले को छोड देना चाहिये,लेकिन नही अगर वास्तव मे आपको पढने का चाव है और आप चाहते है कि आपका परिणाम भी उन्ही लोगों की तरह से आये जैसे कि ब्रिलियेंन्ट बच्चों का आता है,तो इस टोटके को अंजवा लीजिये।
शाम को खाना खा कर बायीं करवट ढाई घंटे के लिये लेट जाइये,फ़िर ढाई घंटे दाहिनी करवट लेट जाइये,और ढाई घंटे उठकर सीधे बैठ कर पढना चालू कर दीजिये,यह क्रम लगातार चालू रखिये,देखिये कि जो टापिक कभी याद नही होते थे,इतनी अच्छी तरह से याद हो जायेंगे कि खुद को विश्वास ही नहीं होगा।


अमीर बनने का अनुभूत टोटका :
जो भी कमाया जाये उसका दसवां हिस्सा गरीबों को भोजन,कन्याओं को भोजन और वस्त्र,कन्यायों की शादी,धर्म स्थानों को बनाने के काम,आदि में खर्च करिये,देखिये कि आपकी आमदनी कितनी जल्दी बढनी शुरु हो जाती है। लेकिन दसवें हिस्से अधिक खर्च करने पर बजाय आमदनी बढने के घटने लगेगी।


ट्रांसफ़र करवाने का उपाय :
कार्य स्थान पर जाने के बाद पैर धोकर अपने स्थान पर बैठना चाहिये,पिसी हल्दी को बहते पानी में बहाना चाहिये।


घर की कलह को समाप्त करने का उपाय :
रोजाना सुबह जागकर अपने स्वर को देखना चाहिये,नाक के बायें स्वर से जागने पर फ़ौरन बिस्तर छोड कर अपने काम में लग जाना चाहिये,अगर नाक से दाहिना स्वर चल रहा है तो दाहिनी तरफ़ बगल के नीचे तकिया लगाकर दुबारा से सो जाना चाहिये,कुछ समय में बायां स्वर चलने लगेगा,सही तरीके से चलने पर बिस्तर छोड देना चाहिये।


संतान होने और नही होने की पहिचान करना :
पुरुष और स्त्री के दाहिने हाथ मे साफ़ मिट्टी रख कर उसके अन्दर थोडा दही और पिसी शुद्ध हल्दी रखनी चाहिये,यह काम रात को सोने से पहले करना चाहिये,सुबह अगर दोनो के हाथ में हल्दी का रंग लाल हो गया है तो संतान आने का समय है,स्त्री के हाथ में लाल है और पुरुष के हाथ में पीली है तो स्त्री के अन्दर कामवासना अधिक है,पुरुष के हाथ में लाल हो गयी है और स्त्री के हाथ में नही तो स्त्री रति सम्बन्धी कारणों से ठंडी है,और संतान पैदा करने में असमर्थ है,कुछ समय के लिये रति क्रिया को बंद कर देना चाहिये।


दिमाग से चिन्ता हटाने का टोटका :
अधिकतर पारिवारिक कारणों से दिमाग बहुत ही उत्तेजना में आजाता है,परिवार की किसी समस्या से या लेन देन से,अथवा किसी रिस्तेनाते को लेकर दिमाग एक दम उद्वेलित होने लगता है,ऐसा लगने लगता है कि दिमाग फ़ट पडेगा,इसका एक अनुभूत टोटका है कि जैसे ही टेंसन हो एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके अन्दर चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर सात बार उबारा (उसारा) करने के बाद घर के बाहर सडक पर फ़ेंक दीजिये,फ़ौरन आराम मिल जायेगा।


खाना पचाने का टोटका :
अधिकतर बैठे रहने से या खाना खाने के बाद मेहनत नही करने से भोजन पच नही पाता है और पेट में दर्द या पेट फ़ूलने लगता है,खाना खाने के बाद तुरंत बायीं करवट लेट जाइये,खाना आधा घन्टे में अपनी जगह बनाकर पचने लगेगा और अपान वायु बाहर निकल जायेगी।


शादी विवाह में विघ्न न पडने देने के लिये टोटका :
शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से "बाधायें" लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये,और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पानी वाले स्थान पर डाल कर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिये,शादी विवाह के समय में बाधायें नहीं आयेंगी।


घर से पराशक्तियों को हटाने का टोटका :
एक कांच के गिलास में पानी में नमक मिलाकर घर के नैऋत्य के कोने में रख दीजिये,और उस बल्ब के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दीजिये,जब भी पानी सूख जाये तो उस गिलास को फ़िर से साफ़ करने के बाद नमक मिलाकर पानी भर दीजिये।


घर मे धन की बरक्कत के लिये टोटका :
सबसे छोटे चलने वाले नोट का एक त्रिकोण पिरामिड बनाकर घर के धन स्थान में रख दीजिये,जब धन की कमी होने लगे तो उस पिरामिड को बायें हाथ में रखकर दाहिने हाथ से उसे ढककर कल्पना कीजिये कि यह पिरामिड घर में धन ला रहा है,कहीं से भी धन का बन्दोबस्त हो जायेगा,लेकिन यह प्रयोग बहुत ही जरूरत में कीजिये।