:::::::.... घोड़े की नाल द्वारा लाभकारी उपाय .....::::::::
दीपावली से पहले एक ऐसी घोड़े की नाल लेकर आएं जो कि कहीं से टूटी हुई न हो, कहीं से खंडित न हो। घेाड़े की नाल आसानी से बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों से या घोड़ा गाड़ी वालों से प्राप्त की जा सकती है। जब नाल मिल जाए तो इसे घर लें आएं। इसके बाद घर आकर एक कटोरी में सरसो का तेल लें और नाल को सरसो के तेल में डूबोकर रख दें। नाल को इसी प्रकार दीपावली तक रखे रहने दें। दीपावली के दिन सरसो के तेल से नाल को निकाल लें। इसके बाद एक कटोरी में कच्चा दूध और गंगाजल लें। अब इस कटोरी में नाल को डूबोकर रखें। नाल दीपावली की रात 12 बजे तक रखे रहने दें। इस दौरान घर में महालक्ष्मी के पूजन के लिए उचित तैयारियां कर लें, पूजन सामग्री आदि व्यस्थित ढंग से सजा लें। रात्रि के समय शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का पूजन करें। दीपावली की रात 12 बजे दूध और गंगाजल से उस नाल को निकाल लें। इसके तुरंत बाद इस नाल को घर के मुख्य द्वार पर इस प्रकार कील से ठोककर लगा दें कि नाल का मुंह नीचे की ओर रहे। कुछ ही दिनों में इस उपाय का सकारात्मक असर दिखाई देगा। महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी। परिवार के सदस्यों को कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।
यह एक तांत्रिक उपाय है। इसे आस्था और विश्वास के साथ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि यह बात किसी को बताए नहीं कि आप यह उपाय कर रहे हैं। मन में शंका या संदेह होने पर उपाय निष्फल भी हो सकता है।
कुछ अन्य उपाय :-
- जो लोग धन का संचय बढ़ाना चाहते हैं उन्हें तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। इसके प्रभाव से धन का संचय बढ़ता है।
- किसी भी माह के पहले गुरुवार के लिए यह उपाय करें। उपाय के अनुसार गुरुवार के दिन 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 3 पीली कौडिय़ां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले कपड़ें में बांधें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। धन लाभ होने लगेगा।
हनुमान जी का अचूक उपाय :-
यदि धन संबंधियों परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो किसी भी श्रेष्ठ मुहूर्त में हनुमानजी का यह उपाय करें।
उपाय के अनुसार किसी पीपल के वृक्ष एक पत्ता तोड़ें। उस पत्ते पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम का लिखें। इसके बाद पत्ते पर मिठाई रखें और यह हनुमानजी को अर्पित करें। इस उपाय से भी धन लाभ होता है।
इन बातों का भी ध्यान रखें...
एक बात का विशेष ध्यान रखें कि माह की हर अमावस्या पर पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जानी चाहिए। साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें। इससे घर का वातावरण पवित्र और बरकत देने वाला बना रहेगा।
- सप्ताह में एक बार किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामना दान करें। इस उपाय से देवी लक्ष्मी तुरंत ही प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियों को दूर करती हैं। ध्यान रखें यह उपाय नियमित रूप से हर सप्ताह करना चाहिए।
दीपावली से पहले एक ऐसी घोड़े की नाल लेकर आएं जो कि कहीं से टूटी हुई न हो, कहीं से खंडित न हो। घेाड़े की नाल आसानी से बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों से या घोड़ा गाड़ी वालों से प्राप्त की जा सकती है। जब नाल मिल जाए तो इसे घर लें आएं। इसके बाद घर आकर एक कटोरी में सरसो का तेल लें और नाल को सरसो के तेल में डूबोकर रख दें। नाल को इसी प्रकार दीपावली तक रखे रहने दें। दीपावली के दिन सरसो के तेल से नाल को निकाल लें। इसके बाद एक कटोरी में कच्चा दूध और गंगाजल लें। अब इस कटोरी में नाल को डूबोकर रखें। नाल दीपावली की रात 12 बजे तक रखे रहने दें। इस दौरान घर में महालक्ष्मी के पूजन के लिए उचित तैयारियां कर लें, पूजन सामग्री आदि व्यस्थित ढंग से सजा लें। रात्रि के समय शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का पूजन करें। दीपावली की रात 12 बजे दूध और गंगाजल से उस नाल को निकाल लें। इसके तुरंत बाद इस नाल को घर के मुख्य द्वार पर इस प्रकार कील से ठोककर लगा दें कि नाल का मुंह नीचे की ओर रहे। कुछ ही दिनों में इस उपाय का सकारात्मक असर दिखाई देगा। महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी। परिवार के सदस्यों को कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।
यह एक तांत्रिक उपाय है। इसे आस्था और विश्वास के साथ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि यह बात किसी को बताए नहीं कि आप यह उपाय कर रहे हैं। मन में शंका या संदेह होने पर उपाय निष्फल भी हो सकता है।
कुछ अन्य उपाय :-
- जो लोग धन का संचय बढ़ाना चाहते हैं उन्हें तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। इसके प्रभाव से धन का संचय बढ़ता है।
- किसी भी माह के पहले गुरुवार के लिए यह उपाय करें। उपाय के अनुसार गुरुवार के दिन 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 3 पीली कौडिय़ां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले कपड़ें में बांधें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। धन लाभ होने लगेगा।
हनुमान जी का अचूक उपाय :-
यदि धन संबंधियों परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो किसी भी श्रेष्ठ मुहूर्त में हनुमानजी का यह उपाय करें।
उपाय के अनुसार किसी पीपल के वृक्ष एक पत्ता तोड़ें। उस पत्ते पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम का लिखें। इसके बाद पत्ते पर मिठाई रखें और यह हनुमानजी को अर्पित करें। इस उपाय से भी धन लाभ होता है।
इन बातों का भी ध्यान रखें...
एक बात का विशेष ध्यान रखें कि माह की हर अमावस्या पर पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जानी चाहिए। साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें। इससे घर का वातावरण पवित्र और बरकत देने वाला बना रहेगा।
- सप्ताह में एक बार किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामना दान करें। इस उपाय से देवी लक्ष्मी तुरंत ही प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियों को दूर करती हैं। ध्यान रखें यह उपाय नियमित रूप से हर सप्ताह करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment